हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के दिशा निर्देशानुसार राज्य और जिला चंबा के चिकित्सको को काले बिल्ले लगाते हुए 49 दिन और ढाई घंटे कि पेन डाउन करते हुए 16 दिन हो गए हैं। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं निरंतर बिना किसी असुविधा और बाधा के मरीजों को मिलती रहीं। जिला चंबा के अध्यक्ष डॉक्टर दिलबाग ठाकुर ने बताया कि कल दिनांक 7/03/2024 को जिला चंबा मैं भी हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के आदेशानुसार सभी चिकित्सक तय किए गए जगह आकर अपनी संघ कि वार्षिक बैठक मैं भाग लेंगे और अभी वर्तमान मैं जो भी चिकित्सकों के मनोबल को गिराने के लिए जो निर्णय लिए गए हैं जिनमें से कुछ भी चिकित्सको की नई मांगे नहीं हैं और सभी मांगें न्यायसंगत हैं उन पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी विचार और निर्णय न लिए जाने के करण चिकित्सको में नाराज़गी का भाव हे इसलिए इन सभी बातों पर मंथन किया जाएगा और आगे की रणनीति को धरातल मैं कैसे अमल मैं लाया जाए और कड़ा रोश जताने और सभी के सुझावों को सुनकर आगे की राह तैयार की जाएगी।