चुराह उपमंडल के कल्हेल-पधरोलू संपर्क मार्ग पर कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूरि सिंह पुत्र परस राम आयु 33 वर्ष निवासी गांव बोहली और नरेश कुमार पुत्र शेर सिंह आयु 31 वर्ष निवासी गांव नैला के रूप में हुई है। हालांकि हादसे के संबंध में कोई पुलिस केस नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोनों चंबा से कार (एचपी 44-1586) में सवार होकर पधरोलू की ओर जा रहे थे। इस दौरान करीब 7:30 बजे कुडेली नाला के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार को गिरता देख आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने गहरी खाई में उतरकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और संबंधित हल्का पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और किसी भी सरकारी सहायता को लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम करवाने से उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिल सकती है, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे। इस मामले में पुलसि ने परिजनों और अन्य उपस्थित लोगों के बयान दर्ज किए गए, लेकिन परिजनों की असहमति के कारण मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि परिजनों की सहमति न मिलने के कारण पुलिस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकी। इस कारण कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।