चंबा 18 मार्च 2025 : जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) द्वारा 20 मार्च को विभिन्न पदों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) में किया जा रहा है। इस लघु रोजगार मेले में 3 कंपनियों के माध्यम से कुल 214 पद भरे जाएंगे। इसमें अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई. टी. आई. डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अरविंद ने बताया कि चयनित होने वाले युवाओं को 7000 से 14000 के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा । इस दौरान पी. एन. बी. मैटलाइफ, औरो टैक्सटाइल्स बद्दी और फूड कॉस्ट इंटरनैशनल के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर 20 मार्च को जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा में उपस्थित हो सकते हैं।
जिसका विवरण निम्न प्रकार से है ।
कंपनी का नाम PNB Metlife :
Name of Post : Community Outreach, Enrollment Drives, Collaboration with Local Authorities, Traning and Supports, Data and Reporting
Qualification/Age : Graduate Holders Age-19 to 35
Salary : 7000 For NAPS 15000 FOR NATS and 500 Per Camp
कंपनी का नाम Auro Textiles (A Unit of Vardhman Textiles LTD. )
Sai Road Baddi Distt. Solan.
Name of Post : Apprentice & Operators
Qualification/Age : 10th/12th Male & Female Age-18 to 26 years
Salary : During Apprentice 10500+1500 (DBT) Total 12000 After 4 month 12064+1000 total 13064+other benefits
कंपनी का नाम Food Coast International :
Name of Post : Machine Operator
Qualification/Age : ITI & Diploma Holder Age-18+
Salary : 14000/- Gross
कंपनी का नाम Food Coast International :
Name of Post : Picker, Packer (Helper)
Qualification/Age : 8th, 10th, 12th Age-18+
Salary: 11500/- Gross
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) या फोन नंबर 01899-222209 पर संपर्क करें। या पंजीकरण करने और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगिन करें। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय बालू में 10:30 बजे उपस्थित हो जाए।