29 दिसंबरको जिला रोजगार कार्यालय चंबा में टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव में 200 पदों को भरने के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। वंही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 16,500 रुपए मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया की परिसर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवेदक को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य रहेगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा की इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।