चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भरनोटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी महिला का पति फरार बताया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना सोमवार शाम की है, जब भरनोटी गांव में एक बहन ने अपने पति के साथ दूसरी बहन बहन से मिलने उसके घर गई थी। वहां पर जमीनी विवाद को लेकर यह वारदात की गई। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव स्वयं मामले की तफ्तीश करने के लिए घटनास्थल पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस टीम को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी मुलकात की, और आरोपियों को सजा दिलवाने की बात कही।