जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में पशु चराने गई युवती पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में युवती बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। घायल युवती की पहचान हिना बेगम निवासी गांव जंगलोग, ग्राम पंचायत किहार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हिना अपने परिवार के साथ पेड़ी धार पर मवेशियों के साथ अधवारी में रहती है। सुबह जब वह मवेशियों को चराने गई तो वहां भालू ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। उसकी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने भालू को भगाया और युवती को तुरंत उपचार हेतु सिविल अस्पताल किहार लाया गया।
युवती के आंख, सिर, पीठ और छाती पर गहरे जख्म आए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई शुरू की। उधर, डीएफओ सलूणी सुशील गुलेरिया ने बताया कि भालू के हमले में घायल युवती के परिजनों को आरओ चकोली के माध्यम से 15 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है। नियमानुसार जो मुआवजा बनता है, वह भी विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।