चंबा 3 अप्रैल 2025 : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत ढलोग तथा बगढार में दो संपर्क सड़कों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ढलोग व बगढार में आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत ढलोग के गांव धारद तथा ग्राम पंचायत बगढार के गांव गगडुना के लिए बनने वाली इन संपर्क सड़कों पर 1 करोड़ 33 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। धारद गांव के लिए बनने वाली सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गगडुना गांव के लिए बनने वाली सड़क पर 46 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य की कठिन वित्तीय परिस्थितियों के बाबजूद प्रदेश वासियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 40 सड़कों का कार्य शुरू किया जा चुका है जिनमें से करीब 22 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के शेष लगभग 125 गांवों को भी सम्पर्क सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण लोनिवि के माध्यम से करवाया जा रहा है ताकि सड़क निर्माण से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के अलावा भविष्य में इन सड़कों के उन्नयन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जानकारी दी की ग्राम पंचायत बगढार, नगाली, धलोग, मोरनू, सुदली, नैनी खडड, बैहली तथा बलेरा इत्यादि पंचायतों के लिए 62 करोड रूपए की लागत से बन रही उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं तथा मई 2025 में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा जिससे से इन क्षेत्रों में पानी की कमी समाप्त हो जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट में ग्रामीण सड़कों के निर्माण प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा 345 करोड़ 14 लाख की लागत से 6 सड़क व पुल परियोजनाओं का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा नाबार्ड के अंतर्गत 498 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत की 50 सड़कों व पुलों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने निविदाओं के प्रकाशन की अवधि 14 दिन से घटाकर 7 दिन किया है तथा कार्यों को अवार्ड करने का कुल समय 12 दिन निर्धारित करके निष्पादन में तेजी लाई है। उन्होंने ग्राम पंचायत बगढार के प्रधान वासुदेव तथा ढलोग की पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी द्वारा अपनी पंचायतों से संबंधित रखी गई मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए। समारोहों में सर्वप्रथम संबंधित पंचायत प्रधानो द्वारा मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मांगे रखी।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, एडवोकेट रोशन लाल, पूर्व प्रधान जैसी राम तथा शिवा यूथ क्लब के प्रधान आशीष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोनिवि दिवाकर सिंह पठानिया, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, अधीशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, एचपीएसबीएल पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, डीएसपी हेमंत ठाकुर, ग्राम पंचायत ढलोग की प्रधान सुदेश कुमारी, ग्राम पंचायत बगढार के प्रधान ब्यास देब, खंड विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा, शिवा युथ क्लब के प्रधान आशीष कुमार के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।