नशे के खिलाफ युवाओं व अन्य लोगों को जागरूक करने व सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर गठित की गई संस्था हिमालयन हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के द्वारा बुधवार को नशा (चिट्टा) विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में आयोजित कार्यक्रम दौरान एएसपी चंबा शिवानी मेहला ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष परवेज अली बट्ट व महासचिव प्रकाश टंडन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। वहीं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष परवेज अली बट्ट ने संस्था के 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मौत के दूसरे नाम चिट्टे के समूल नाश का है। जिसके लिए संस्था द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर युवाओं व आम जनमानस को चिट्टे के दुश्प्राभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। ताकि जागरूक होकर\ युवा व अन्य लोग चिट्टे से बच सकें और चिट्टे की डिमांड कम हो जिससे की चिट्टे की सप्लाई भी स्वत ही कम हो सकेगी। इसके उपरांत मुख्यातिथि एएसपी शिवानी मेहला ने उपस्थित प्रशिक्षुओं व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए चिट्टे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ चिट्टा तस्करी व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने पर सजा व जुर्माने के प्रावधान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ कानून में सख्त सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर ही नशे व नशे के कारोबार पर चोट की जा सकती है। एएसपी शिवानी मेहला ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि हिमालयन हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने चिट्टे के खिलाफ युवाओं व आम जनमानस को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए संस्था को पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय बनीखेत के प्राचार्य डॉ विजय नाग, अधिवक्ता नितिन महाजन, सेवानिवृत प्रधानाचार्य जेपी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य पवन टंडन, मिंजर अस्पताल चंबा के संचालक डॉ अनूप चंदेल व पुलिस विभाग की ओर से हवलदार पवन कुमार ने भी युवाओं को चिट्टे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नशों से दूर रहने का आह्वान किया। इसके उपरांत संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा कॉलेज परिसर से लेकर बोंखरी मोड़ तक जागरूकता रैली भीं निकाली गई। रैली दौरान प्रशिक्षुओं ने नारों, बैनरों व होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व अन्य कई लोगों सहित सैंकड़ों की संख्या में संस्थान के प्रशिक्षु उपस्थित थे।