सलूणी 25 मार्च 2025 : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में वार्षिक पारितोषिक वितरण का सफल रूप से आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि आशा कुमारी पूर्व शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया गया । तद्नोपरांत प्राचार्य डॉ मोहिंद्र कुमार सलारिया ने मुख्यातिथि, अन्य अतिथि अविभावकों व विद्यार्थियों का औपचारिक स्वागत किया। ततपश्चात सहायक आचार्या पिंकी देवी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों को जैसे 20 % छात्र –छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलना, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आना, महाविद्यालयों की टेंटेटिव ग्रेडिंग में कुल 141 महाविद्यालों में 65 वें स्थान पर होना आदि रेखांकित किया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को परास्नातक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और महाविद्यालय की प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सत्र 2023–2024 के विभिन्न विषयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 2024–25 के पाठ्येतर गतिविधियों के विजेताओं तथा सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग PTA प्रधान दिनेश राणा, धर्म सिंह पठानिया, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता HPPWD सलूणी, हिमांशु सहायक अभियंता HPPWD सलूणी, अनिल सूर्यवंशी सहायक अभियंता विद्युत् विभाग सलूणी, पान चंद प्रिंसिपल आईटीआई सलूणी, तहसील कल्याण अधिकारी राज बहादुर, डॉ पवन कुमार सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय चम्बा, पवन राणा फायर ऑफिसर सलूणी, पवन ठाकुर तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।