आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ में “मिशन स्माइल” के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ बातचीत सत्र रखा गया जिसमे आजकल बच्चों में बढ़ते अवसाद (डिप्रेशन) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। आवासीय आयुक्त ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस स्थिति से निपटने के लिए अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की।, उन्होंने बताया कि हमें अपनी चिंताओं व शंकाओं को सिर्फ अपने तक ही सीमित रखने की बजाय उन पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को अपनी समस्याएं अपने माता पिता तथा अपने शिक्षकों के साथ सांझा करने की नसीहत दी। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने और अपनी सोच बच्चों पर न थोपने व बच्चों को उनकी रूचि के हिसाब से भविष्य का चयन करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
रितिका जिंदल ने बताया की बच्चों को अवसाद (डिप्रेशन) से बचाने के लिए ही शिक्षा खंड पांगी के विद्यालयों में “मिशन स्माइल” को शुरू किया जा रहा है, इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास के लिए अनेक सह शैक्षणिक गतिविधियां आरम्भ की जा रही हैं। इस कड़ी में खेल कूद, संगीत, कला आदि व समय समय पर योगा, मैडिटेशन आदि के सत्र भी रखे जाएंगे ताकि विद्यार्थियों की शारीरिक सेहत के साथ साथ मानसिक सेहत भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने सभी से अपने जीवन के हर उतार चढ़ाव में सकारात्मकता के साथ कार्य करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय पांगी डॉ प्रोमिला ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ भगवान दास, सहायक अनुसंधान अधिकारी पांगी ललित नारायण शर्मा, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे