चंबा 12 जनवरी 2026 : जिला मुख्यालय चंबा में आगामी 26 जनवरी को एक दिवसीय ईट राइट मेले का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन का उद्देश्य जिला में आम जनमानस को सही खान-पान के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने बारे जागरूक करना है। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सही खानपान के विषय में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 26 जनवरी के दिन चौगान नंबर-1 में आयोजित किया जा रहे ईट राइट मेले में सही खान-पान के संबंध में नागरिकों को शिक्षित व जागरूक किया जाएगा। मेले के दौरान एक विशेष मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन द्वारा खाद्य पदार्थों की आसान टेस्टिंग करने बारे भी लोगों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इससे पूर्व 26 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय चंबा में इस प्रकार का आयोजन किया जा चुका है जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक विंग द्वारा हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला, सिरमौर तथा चंबा में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस आयोजन के दौरान सही खानपान के अलावा सही जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ वरिष्ठ नागरिकों (पुरुष और महिला) के लिए वाकथॉन, जूनियर, सीनियर वर्ग के लिए साइकिल रेस आयोजित की जाएगी। यही नहीं आयोजन को और अधिक आकर्षक व मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक गतिविधियां, शेफ प्रतियोगिता, हेल्दी खाने की आदतों पर एक स्किट, मुसाधा गायन, स्थानीय लोकगीत, डांस, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर कॉम्पिटिशन, आंगनवाड़ी-आशा वर्कर के बीच रस्साकशी तथा बेस्ट स्टॉल इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

