चम्बा,16 जनवरी 2026 : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा, राम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति हिंदी या अंग्रेजी भाषा में सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म या वीडियो बनाकर भाग ले सकता है। लघु फिल्म अथवा वीडियो की अवधि पांच मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 15 फरवरी तक परिवहन विभाग की ई-मेल आईडी departmentoftransporthp@gmail. com पर भेज सकते हैं अथवा स्वयं परिवहन निदेशालय में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01772-808950, 9805473133 अथवा ई-मेल prog-transrsc@hp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय, चंबा से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01772-808950, 9805473133 अथवा ई-मेल prog-transrsc@hp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय, चंबा से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

