चंबा, 13 जनवरी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सर्वप्रथम ध्वजारोहण करेंगे, तत्पश्चात मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन दिया जाएगा। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

