चम्बा, 2 दिसंबर : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बालू, चम्बा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से निजी कंपनी द्वारा मशीन ऑपरेटर तथा हेल्पर के 200 अप्रेन्टिस पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑरो टेक्सटाइल्स और ऑरो वेविंग (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की इकाई) बद्दी, जिला सोलन द्वारा यह कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय बालू चम्बा और 10 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इंटरव्यू के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, जमा दो तथा आईटीआई (सिलाई, फीटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट—COPA) रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। चयनित अभ्यार्थियों को 12,750 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।

