चम्बा, 9 अक्तूबर 2025 : उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत्त) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारजनों तथा वीर नारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सैनिक विश्राम गृह, चम्बा में 11 अक्तूबर (शनिवार) को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिविर स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस की ओर से आयोजित किया जाएगा जिसमें कर्नल जीएस ठाकुर, डॉ. वाईडी शर्मा के अलावा लैब टेक्नीशियन जोगिंदर सिंह और लाभ सिंह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी है वे खाली पेट आना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके परिवारजन इस अवसर पर उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं और साथ ही आवश्यक परामर्श के साथ दवाइयाँ भी प्राप्त कर सकते हैं।