चंबा 09 अक्तूबर 2025 : बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़ में करवाचौथ पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी रीता ठाकुर ने इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं बट्ट आईटीआई की ओर से वंदना सेखड़ी भी इस मौके पर उपस्थित रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यातिथि रीता ठाकुर ने प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों को प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी का अपना एक विशेष महत्व व स्थान है। शुभ कार्यों में हमेशा मेहंदी रचाने की परंपरा है। ऐसे में यह ख़ुशी की बात है कि बट्ट कॉलेज प्रबंधन भी इस सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने की दिशा में इस तरह के आयोजन कर अपनी भूमिका निभा रहा है।
इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षुओं ने मुख्यातिथि सहित संस्थान की प्रशिक्षकों के हाथों में सुंदर मेहंदी सजाने सहित प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे के हाथों पर भी सुंदर मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता हसीना ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय व शिवानी व पलक ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अन्य प्रशिक्षुओं ने भी सुंदर मेहंदी रचाई। बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षुओं व स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कॉलेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर भावना, प्रतिभा, अंकिता, शालिनी, साक्षी, राखी, याशिका, दीक्षा व प्रिया आदि प्रशिक्षकों सहित काफी संख्या में नर्सिंग प्रशिक्षु उपस्थित थी।