चंबा 09 अक्तूबर 2025 : केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के द्वारा आईटीआई में प्रवेश की तिथि 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन एवं प्रदेश आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश आईटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा केन्द्रीय कौशल विकास मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ ट्रेनिंग से आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने का आग्रह किया गया था। जिसपर आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। अब देश भर की आईटीआई में अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकेंगे। बट्ट ने कहा कि बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के तहत संचालित बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ बाथरी में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, सर्वेयर व कंप्यूटर , बट्ट आईटीआई तीसा में इलेक्ट्रीशियन व फीटर तथा सिराज आईटीआई हमीरपुर में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में कुछ सीटें खाली हैं। ऐसे में पात्र इच्छुक अभ्यर्थी जल्द प्रवेश ले सकते हैं।