हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्ति कल्याण मंच की मासिक बैठक पुराना बस स्टैंड में ठाकुर दीवान चंद की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में सेवानिवृत कर्मचारी की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा यह रोष प्रकट किया गया की बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन पहली तारीख को नहीं मिल रही है। आज 9 तारीख होने के बाद भी पेंशन का नामोनिशान नहीं है। कर्मचारियों के मेडिकल बिल भी नहीं मिल रहे हैं 2016 के संशोधित वेतनमान का एरिया भी अभी तक नहीं दिया गया है। ६५/७०/७५ वर्ष पूरे कर चुके कर्मचारियों की ५/१०/१५ % बढ़ोतरी हुई है लेकिन एरियर अभी तक नहीं दिया गया है। वृद्धावस्था में कर्मचारियों को अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है कुछ कर्मचारी बीमार हैं जो मानसिक तनाव झेल रहे हैं। डिए के एरियर का भुगतान भी नहीं हो रहा है। उपरोक्त मांगें माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम से की गई।
इसके साथ-साथ कल्याण मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिन्द्र जसरोटिया ने यह कहा की जीवन चलाने के लिए पैसा आवश्यक है लेकिन हम सेवा निवृत हुए कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए ।50 से ऊपर हो चुके वृद्ध लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।बढ़ती उम्र में मैदा, चटपटी चीज और ठोस पदार्थ हज़म नहीं होते हैं। अतः अपने बुढ़ापे को सुचारू रूप से चलाने के लिए खान-पान का शुद्ध होना आवश्यक है। मंच के उपाध्यक्ष सरवन शर्मा ने कहा हमें जीवन के अंतिम प्रहर में भी सकारात्मक रहते हुए ईश्वर साधना पर भी ध्यान देना आवश्यक है ताकि ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे और हम सही दिशा की ओर अग्रसर होते रहें। बैठक में महिला उपाध्यक्ष नारायणी देवी और वरिष्ठ सदस्य जय सिंह जय चंद कर्म सिंह सुखदेव प्रीतम सिंह तथा सलाहकार गंगूराम सदस्य शराफत अली गोपाल बद्रीराम चेतराम करम चंद देवेंद्र कुमार केसरु राम राजेंद्र कुमार अश्विनी कुमार प्रकाश चंद इत्यादि उपस्थित रहे।