हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10+2 अंग्रेजी विषय की रद्द परीक्षा को 29 मार्च 2025 को सांय कालीन सत्र में आयोजित करवाने का विरोध किया है। स्कूल प्रवक्ता संघ का तर्क है कि बाकी की परीक्षायें 29 मार्च को प्रातः कालीन सत्र में ही समाप्त हो रही हैं तो उसी दिन सायं कालीन सत्र में परीक्षा की तिथि निर्धारित करना समझ से परे है, क्योंकि अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय जिसमे विद्यार्थीयों में हमेशा खोफ रहता है उसके लिए कम से कम दो दिन का अबकाश मिलना जरुरी है। दूसरा 30 और 31 मार्च 2025 को सार्वजानिक अवकाश की वजह से नॉन बोर्ड के सभी वार्षिक परीक्षा परिणाम और शिक्षा संवाद का कार्यक्रम भी 29 मार्च 2025 को ही होने हैं। तीसरा कई स्कूलों में सेवा निवृति के कार्यक्रम भी निर्धारित हैं अतः उपरोक्त सभी प्रकार की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड अध्यक्ष और सचिव से आग्रह है की रद्द हुई परीक्षा की तिथि में वदलाव करके इसे अप्रैल की पहली तारीख़ को विद्यार्थी हित में आयोजित करवाया जाए।
यहाँ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना , राज्य के वरिष्ठ उपध्यक्ष राजेश शर्मा , जिला संचालन समिति के चेयरमैन शौकत अली, जिला महासचिव राजेश ठाकुर , राज्य संचालन समिति के सदस्य सूरज बाली, राज दीन , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वसंत , वित्त सचिव संजीव ठाकुर , मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरयाल, मुख्य संघटन सचिव उधम सिंह जमवाल, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रताप नेगी , ओम प्रकाश शर्मा, भूबनेश्वर , राजीव, नीम राज कौशल , बालक राम शर्मा, राज कुमार , जिला सह सचिव हरविंदर सिंह, संजय ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के सदस्य आशीष ठाकुर, हेम राज ठाकुर, तुला राम शर्मा , संजय शर्मा , लेख राज, राकेश राणा , धीरज ठाकुर, सुनील मांडला , अंजुम आरा ने रद्द परीक्षा की पुनः आयोजित करने की तिथि में वदलाव करने की पुरजोर मांग की है ।