हिमाचल के 12वीं पास युवाओं के लिए नई सरकारी नौकरी का अपडेट आ गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 6 पदों पर फॉर्म निकाले हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए या 10वीं कक्षा के साथ दो साल का डिप्लोमा/आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग भी आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन Apply Online Form से चेक की जा सकती है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सैलरी- पे बैंड लेवल -4 के मुताबिक 20600-65500 रुपये तक प्रति माह वेतन होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए एसएससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनारक्षित वर्गों में बीपीएल अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य वर्गों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। वहीं एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।