रोजगार उप कार्यालय डलहौजी में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया। साक्षात्कार में 10 युवाओं ने भाग लिया। निजी कंपनी की ओर से युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। इसमें 9 युवाओं को चयन कंपनी की ओर से किया गया जबकि 1 युवा का चयन नहीं हो पाया। कंपनी की ओर से चयनित युवाओं को 15 हजार से लेकर 17 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही 1 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से इस सप्ताह जिले के विभिन्न रोजगार उप कार्यालयों में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया या। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।