हमीरपुर में चार मार्च को पूर्व सैनिक निदेशालय सुबह 10:30 बजे पूर्व जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) पद के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों का साक्षात्कार होगा। सैनिक कल्याण विभाग कल्याण संयोजक द्वारा 5 पदों को भरा जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग में कल्याण संयोजक के 10 पदों को भरने के लिए पूर्व में भी साक्षात्कार हो चुके हैं लेकिन 5 पदों के रिक्त होने से पुन: साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन होगा। मार्च माह में होने वाली साक्षात्कार प्रक्रिया में दस्तावेजों की जांच होने के बाद पूर्व जूनियर कमीशंड अधिकारी सैनिकों के लिए ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट का भी आयोजन होगा। टेस्ट में परिणाम और रैंक के आधार पर ही पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को पद पर नियुक्ति मिलेगी। 5 पदों में सामान्य श्रेणी से 1, अन्य पिछड़ा वर्ग से 2 और अनुसूचित वर्ग के 2 पद भरे जाएंगे। पदों को भरने के लिए पूर्व सैनिकों के पास एनसीओ कोड का होना अनिवार्य किया है। नियुक्ति और योग्यता के लिए विस्तृत जानकारी विभाग की ओर से पूर्व सैनिक निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन दी गई है।