महाविद्यालय के कॅरिअर और काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की ओर से राजकीय महाविद्यालय भोरंज हमीरपुर में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। निजी कंपनी के मार्केटिंग हैड राजीव नैय्यर ने विभिन्न कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए 30 युवाओं का साक्षात्कार लिया। इस अवसर 100 के करीब छात्र मौजूद रहे। राजीव नैय्यर ने इस दौरान बैंकिंग, आईटी, फाइनांस, रिटेल, ट्रैवल, टेलीकॉम और फार्मा के क्षेत्र में कॅरिअर की संभावना के बारे में छात्रों को अवगत कराया। वंही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विजय ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे छात्रों का भविष्य संवारा जा सके। इस अवसर पर डॉ. विवेक चंदेल, डॉ. निखिल, प्रो. विजय कमल, प्रो. आशीष, प्रो. विनय मौजूद रहे।