बनीखेत 18 फरवरी : समाजसेवी संस्था हिमालयन हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा बट्ट नर्सिंग कॉलेज एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में दिनांक 19 फरवरी को सुबह 11:30 बजे नशा(चिट्टा) विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। जिसमें कि एएसपी चंबा शिवानी मेहला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। यह जानकारी संस्थान के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने दी।