चंबा, 14 फरवरी : उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यलय के सम्मेलन कक्ष में किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुकेश रेपसवाल ने ज़िला में मादक पदार्थों और नशीली दवाइयों की प्रभावी रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मादक पदार्थों और नशीली दवाइयों के दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया। साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि केमिस्ट की दुकानों पर बिकने वाली विशेष श्रेणी की दवाइयों की जानकारी प्रति माह उपलब्ध करवाई जाए।
उपायुक्त ने विशेष कर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला चम्बा के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन कर स्कूलों में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा जाये साथ में उन्होंने कोटपा अधिनियम के तहत भी आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए विभाग तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित बना रहा है। उन्होंने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत 85 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें लगभग 34 किलोग्राम के करीब चरस तथा 228 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है।
ज़िला दवा निरीक्षक ने बैठक में अगवत किया कि जनवरी 2023 से अब तक 229 निरीक्षण किए गए तथा जनवरी 2024 से अब तक 23 केमिस्ट की दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा उपायुक्त राज्य कर व आबकारी नूतन महाजन ,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, ज़िला दवा निरीक्षक लवली ठाकुर, कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा से ओएसडी उमाकांत आनंद उपस्थित रहे ।
उपायुक्त ने विशेष कर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला चम्बा के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन कर स्कूलों में बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा जाये साथ में उन्होंने कोटपा अधिनियम के तहत भी आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए विभाग तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित बना रहा है। उन्होंने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत 85 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें लगभग 34 किलोग्राम के करीब चरस तथा 228 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है।
ज़िला दवा निरीक्षक ने बैठक में अगवत किया कि जनवरी 2023 से अब तक 229 निरीक्षण किए गए तथा जनवरी 2024 से अब तक 23 केमिस्ट की दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा उपायुक्त राज्य कर व आबकारी नूतन महाजन ,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, ज़िला दवा निरीक्षक लवली ठाकुर, कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा से ओएसडी उमाकांत आनंद उपस्थित रहे ।