जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय के तत्वावधान में जिला श्रम कल्याण बोर्ड की ओर से विभिन्न विकास खंडो की चिन्हित पंचायतों में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार अधिनियम-1996 के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत समस्त कामगारों व उनके परिजनों को बोर्ड की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे अवगत करवाना है।उन्होंने बताया कि जिला श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा विकासखंड भरमौर में 25 अक्तूबर को 11 बजे 84 मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत भरमौर, सचुंई, खणी, हडसर, गरिमा और पंरघाला के लिए जागरूकता शिविर आयोजित होगा।
इसी तरह 26 अक्तूबर को 11 बजे विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत हिमगिरी में ग्राम पंचायत पंजेई, खडजोता तथा हिमगिरि के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता शिविरों की निरंतरता में 29 अक्तूबर को विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत परछोड़, बनेट, तुरकड़ा, मलुन्डा और कूडणू के लिए ग्राम पंचायत कूडणू में 11 बजे जागरूकता शिविर आयोजित होगा। 30 अक्टूबर को 11 बजे विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत डियूर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत पिछला डियूर, ग्राम पंचायत लनोट और ग्राम पंचायत डियूर शामिल रहेगी।