डलहौजी हिमाचल प्रदेश : सुभाष महाजन : रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के 61 केंट बोडो में स्वच्छता ही सेवा 2024, 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में डलहौजी कैंट में भी 17 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ डलहौजी कैंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेवल क्रिसटियन द्वारा किया गया, मेवल क्रिसटियन ने बताया कल डलहौजी केंट बोर्ड के स्टाफ की एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया और केंद्र सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं के बारे में सफाई मित्रों सहित सारे स्टाफ को अवगत कराया गया
उन्होंने बताया कल एक वॉक का आयोजन भी किया गया जिसमें मनोनीत सदस्य विनोद महाजन, कैंट बोर्ड का सारा स्टाफ, सेनेटरी इंस्पेक्टर बाबर और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया
उन्होंने बताया इससे पहले 17 अक्टूबर को सभी को स्वच्छता सौगंध दिलाई गई और स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली गई और डलहौजी कैंट की मार्केट में सफाई अभियान भी चलाया गया, उन्होंने बताया इसी तरह स्वच्छता और सफाई से संबंधित विभिन्न प्रोग्राम आने वाले दिनों में करवाए जाएंगे