जिला चंबा में सरकार के दिशा निर्देशानुसार 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह में मनाया जाएगा, जिसमें रोजाना सरकार द्वारा सुझाई गई अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा राकेश चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे महीने जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में एनीमिया से संबंधित जांच उपचार तथा जागरूकता, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी,, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले फैक्टर तथा आम जन को जागरूक करने से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनेक आयोजन किए जाएंगे। राकेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में जिला चंबा के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।