राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल चंबा का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया निरीक्षण। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब समेत साइंस म्यूजियम में बने मॉडल के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम में रखे सामान और उससे संबंधित जानकारी भी संबंधित अध्यापकों से एकत्रित की। इसके बाद उन्होंने डिजिटल बोर्ड पर पूरे स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ली और स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र जंदरोटिया ने शिक्षा मंत्री को निशानेबाजी में विद्यालय और चंबा जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विद्यार्थियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जिला चंबा में स्कूली स्तर पर बन रही पहली शूटिंग रेंज का भी निरीक्षण करवाया। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर समेत प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।