कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला के पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम ने एक 27 वर्षीय युवक को 486 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने आज वालू पधर मे गश्त के दौरान एक युवक के कब्ज़ा से 486 ग्राम चरस बरामद की है।उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच ज़ारी है। आरोपी युवक की पहचान गोपाल ठाकुर आयु 27 वर्ष, पुत्र कालू राम निवासी वनोगी डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।