चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने निगम की बस में सवार एक यात्री से चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना चुवाड़ी में उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रोजमर्रा की तरह शुक्रवार को भी पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में पुलिस दल चैक पोस्ट प्रभारी एएसआई राकेश कुमार की अगुवाई में वाहनों की जांच कर रहा था। दोपहर करीब पौने 12 बजे चम्बा से पठानकोट जा रही निगम की बस (एचपी 28ए-1517) को जांच के लिए रोका गया।
पुलिस दल ने यात्रियों व उनके सामान की गहनता से जांच की तो बस में ही सवार एक व्यक्ति जांच के दौरान थोड़ा घबराने लगा। व्यक्ति को घबराया देख पुलिस ने जब उसकी गहनता से तलाशी ली तो उसके कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान सन्नी शुभ (37) पुत्र बलदेव राज निवासी हाऊस नंबर 453/बी रेलवे कालोनी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है।