चंबा के पक्काटाला मुहल्ला में भूसंखलन की समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह पिछले कई दिनों से संघर्षरत थे, वह इस मुद्दे को लेकर कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले और उनके द्वारा भूख हड़ताल भी की गई, जिसका परिणाम यह हुआ की आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा पीडब्लयूडी विभाग को लिखित में आदेश जारी किए गए है। जिस पर उनके द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाही के आदेश किए गए है। आदेश जारी होने पर आज अधिवक्ता और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी चम्बा राहुल चौहान से मिले इस दौरान उन्होने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि यह चम्बा के सभी लोगों की समस्या थी क्योकि ज्यादातर लोग बालू से चम्बा आने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते है और अगर जल्द इस समस्या का हल होगा तो सभी को लाभ मिलेगा।