पिछले कल चम्बा में जिला चम्बा पुलिस थाना डलहौजी के दल ने ऐलन नाली में रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान सुरजीत सिंह गाॅंव घोनु डाकघर द्रड्डा तहसील व जिला चम्बा के कब्जे से 100 पेटी जिसमें कुल 9,00,000 मि0ली0 अवैध शराब देसी मार्का ऊना नम्बर 1 बरामद की। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।