चम्बा पुलिस द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले कल एक व्यक्ति को 116 ग्राम चरस सहित गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान राजकुमार निवासी गांव भेला डाकडर साहो तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है। पिछले कल पुलिस थाना सदर चम्बा की टीम ने साहो-कीड़ी जीरो पाॅईंट के पास गश्त /नाकाबन्दी के दौरान शक के आधार पर राजकुमार निवासी गांव भेला डाकडर साहो तहसील व जिला चम्बा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 116 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।