30 व 31 जनवरी को जिला की समस्त तहसील व उप तहसीलों के अंतर्गत पदस्थ सहायक समाहर्ता प्रथम व द्वितीय श्रेणी द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों के तहत चयनित स्थानों पर यह विशेष शिविर लगाकर जिला में लंबित समस्त इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का निपटारा करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 जनवरी को कानूनगो भवन गुदियाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, 31 जनवरी को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
जगदीश चंद्र ने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन मलकौता जबकि 31 जनवरी को पटवार भवन खणी व सिरड़ में इंतकाल व तकसीम की जायेगी। इसी तरह तहसील होली के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन गरोला व तहसील कार्यालय होली और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में भी इंतकाल व तकसीमें की जायेगी। इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन केलन व कुड्डी और 31 जनवरी को तहसील कार्यालय भटियात व पटवार वृत चुवाड़ी में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 जनवरी को पटवार भवन कथेट व सिहुंता तथा 31 जनवरी को पटवार भवन टुंडी और धुलारा इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 जनवरी को कानूनगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 जनवरी को कानूनगो भवन थल्ली में तकसीम और इंतकाल होंगे। इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 जनवरी को तहसील कार्यालय सलूणी व उप तहसील कार्यालय भलेई में तकसीम और इंतकाल होंगे।
31 जनवरी को पटवार भवन डियूर और तहसील कार्यालय सलूणी उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 जनवरी पटवार भवन बनीखेत व भटोली व 31 जनवरी को पटवार भवन डलहौजी व द्रमण जबकि तहसील पांगी के तहत 30 जनवरी को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड और 31 जनवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह साच में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि उप तहसील ककीरा के तहत 30 जनवरी को पटवार भवन ककीरा व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 जनवरी को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल व तकसीम की जाएगी। इसी तरह उप तहसील पुखरी के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय पुखरी हालांकि उप तहसील धरवाला के अंतर्गत 30 व 31 जनवरी को उप तहसील कार्यालय धरवाला और तेलका में भी उप तहसील कार्यालय में 30 व 31 जनवरी को इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।