जिला चंबा के दो शिक्षकों किरण कुमार वशिष्ठ और पवन कुमार को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े एकमात्र और देश के सबसे बड़ा स्वप्रेरित सरकारी शिक्षक समूह नवाचारी गतिविधियां समूह द्वारा दिया गया है। कक्षा कक्ष शिक्षण को रोचक, नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से यह पुरुस्कार एक अन्य शिक्षक जियालाल धीमान को भी प्राप्त हुआ है। इस पुरस्कार प्राप्ति हेतु नवाचारी गतिविधियां समूह के राज्य संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता युद्धवीर टंडन ने उनको बधाई प्रेषित की है।
शिक्षक पवन कुमार ने सामुदायिक सहयोगिता के माध्यम से विद्यालय में नए आयाम स्थापित किए हैं जिसमें कि विद्यालय में नई से नई सुविधाएं जैसे आईसीटी लैब, दृश्य श्रव्य उपकरण, बढ़िया यूनिफॉर्म और छात्रों के कार्यक्रम के लिए पोशाक, सालाना समारोह आयोजित करने के लिए योगदान जैसे उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षक किरण कुमार प्रार्थना सभा को रोचक बनाने, थीम बेस्ड उपस्थिति, संगीत और कविता के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षा, विद्यालय की भौतिक संरचना को सुधारने और अन्य नवाचारी गतिविधियों के लिए प्रयास किए हैं। इसके अतिरिक्त यह दोनों ही शिक्षक जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं। साथ ही पुस्तक निर्माण तथा राज्य स्तर पर प्री प्राइमरी कक्षाओं हेतु पाठ्यक्रम निर्माण में इनकी विशेष भूमिका है। यह दोनों ही शिक्षक शिक्षा विभाग में स्रोत व्यक्तियों के रूप में ही कार्य कर चुके हैं।