नए शाखा डाकघर पंजोह अधीनस्त लेखा कार्यालय सुल्तानपुर डाक मण्डल चम्बा का उद्घाटन अधीक्षक डाकघर चम्बा संजय ठाकुर द्वारा किया गया। पंजोह में शाखा डाकघर खुलने से लोगों को नजदीक ही डाकघर से सम्बंधित सुविधांए प्राप्त होंगी। शाखा डाकघर का पिन कोड 176314 होगा। इस दौरान अधीक्षक डाकघर चम्बा संजय ठाकुर ने कहा कि डाकघर द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक उचित समय में पहुंचाने व उन्हें जागरूक करने के लिए कर्मचारियों को समुचित दिशा निर्देष दिए गए, ताकि लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सके।