आज सनातन धर्म सभा चम्बा की सामूहिक बैठक मुहल्ला सुराड़ा के शिव मंदिर राज मढ़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा ने की। सनातन धर्म सभा द्वारा शहर के सभी मुहल्लों में क्रमबद्ध यह बैठकें की जा रही हैं। इस सभा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की मूल संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है।सभा के अध्यक्ष ने बताया चम्बा में यह सभा बहुत पहले से बनी हुई थी,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से चम्बा में यह सभा निष्क्रिय सी हो गई थी।अब पुनः चम्बा के सभी समाजसेवी व संगठनों से मिलकर सभा को पुनःजागरित किया जा रहा है। सभा के महा सचिव नरेश कुमार जी ने राम भजन गाकर बैठक का शुभारंभ किया।उन्होंने चम्बावासियों से यह आग्रह किया कि 22 जनवरी दो हजार चौबीस को अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अपने अपने घर में दीवाली जैसा उत्सव मनाएं।हर घर में दीपक जलाकर सीता राम जी का पूजन करें।बैठक में मनजीत जसरोटिया,भूपिन्द्र जसरोटिया,जसवंत सिंह,व मंगलेश शर्मा आदि ने सनातन धर्म पर व्यापक चर्चा की व अपने अपने विचार रखे।बैठक में रमेश सिंह, विनय शर्मा,शाह चंद,चमन शर्मा,किशन कुमार, रजनी शर्मा,प्रकाश सिंह, अजीतेश शर्मा मनिन्द्र चाढ़क, रविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र जसरोटिया,देविन्द्र सिंह सहित लगभग साठ लोग मातृशक्ति सहित उपस्थित रहे।अगली बैठक बनगोटु मुहल्ला में की जाएगी,जिसकी तिथी बाद में तय होगी।