हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल के भदरोया चौक में तलाशी के दौरान एक टैक्सी से ढाई किलो चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है । मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान केवल निवासी लुनेक, तहसील चुराह, जिला चंबा और मानसिंह निवासी गांव डुलारा, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार भदरोया चौंक पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक टैक्सी नंबर एचपी 01-1826 को जांच के लिए रोका, तब उसमें सवार दो व्यक्ति पुलिस दल को देखकर घबरा गए। और पुलिस की पूछताछ पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। इसी के मद्देनजर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल ढाई किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न नेने मामले की पुष्टि की।