हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब 5.50 लाख बच्चों के मिड डे मील योजना दोपहर के भोजन और भोजन तैयार करने वाले 22 हजार कर्मियों के वेतन के लिए 39.89 करोड़ रुपये कर दिए गये हैं। वीरवार को प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को बजट जारी कर दिया है। एक-दो दिन में यह धनराशि स्कूलों को मिल जाएगी। बताते चले की मिड डे मील वर्करों के वेतन पर 28 करोड़ और बच्चों के भोजन पर करीब 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे।