जिला रोजगार कार्यालय बालू में सोमवार को निजी कंपनी Vardhmaan AuroTextiles Baddi में विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें 17 युवाओं का चयन किया इन युवाओं को मार्च में बद्दी स्थित एक निजी कंपनी Vardhmaan AuroTextiles Baddi में सेवाएं देने के लिए पहुंचने के निर्देश भी दिए गए। साक्षात्कार में 25 युवा कंपनी में हेल्पर पद के लिए साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे। कंपनी के कर्मचारियों की ओर से प्रमाण पत्रों की जांच की गई। साथ ही मौखिक तौर पर युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद 17 युवाओं का चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने इस बारे जानकारी दी।